मानवाधिकार दिवस 2021 थीम महत्व उद्देश्य Human Rights Day 2021 Theme Aim Importance
मानवाधिकार दिवस 2021
➽ सारी दुनिया में
लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को
मानवाधिकार दिवस (Human
Rights Day) मनाया जाता है।
➽ मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) दिन संयुक्त राष्ट्र
महासभा ने वर्ष 1948 में
मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR) को अपनाया था।
➽ मानवाधिकारों की
सार्वभौम घोषणा (UDHR) के तहत मानवीय
दृष्टिकोण और राज्य तथा व्यक्ति के बीच संबंध को लेकर कुछ सामान्य बुनियादी
मूल्यों का एक सेट स्थापित किया है।
मानवाधिकार दिवस 2021 थीम (विषय)
➽ वर्ष 2021 की थीम समानता -
असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना EQUALITY - Reducing inequalities, advancing human rights
➽ वर्ष 2020 की थीम: रिकवर
बेटर- स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स
➽ वर्ष 2019 की थीम ‘यूथ स्टैंडिंग अप
फॉर ह्यूमन राइट्स’
(Youth Standing up for Human Rights) है।
मानवाधिकार दिवस उद्देश्य (लक्ष्य)
➽ इस मानवाधिकार दिवस पर संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य युवाओं को परिवर्तन के एजेंट के रूप में आगे लाना तथा नस्लवाद, घृणास्पद भाषण, गुंडागर्दी, भेदभाव के खिलाफ एवं जलवायु न्याय के लिये संघर्ष को प्रोत्साहित करना है।
मानवाधिकार दिवस का इतिहास
➽ मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (Universal Declaration of Human Rights- UDHR) एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज़ है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर, 1948 को पेरिस (फ्राँस) में अपनाया था।
➽ इस घोषणा में
बताया गया है कि विश्व में न्याय, स्वतंत्रता और शांति के स्तंभ, मानव जाति के
समान तथा अक्षम्य अधिकार एवं उनकी अंतर्निहित गरिमा पर टिके हुए है।
➽ वर्ष 1991 में पेरिस में
हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक ने सिद्धांतों का एक समूह (जिन्हें पेरिस सिद्धांतों
के नाम से जाना जाता है) तैयार किया जो आगे चलकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं की
स्थापना और संचालन की नींव साबित हुआ।
➽ संयुक्त राष्ट्र
महासभा ने दिसंबर 1993 में 10 दिसंबर को
प्रतिवर्ष मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में जानकारी
➽ राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग एक स्वतंत्र वैधानिक संस्था है, जिसकी स्थापना मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के प्रावधानों
के तहत 12 अक्तूबर, 1993 को की गई थी।
➽ NHRC एक बहु-सदस्यीय
संस्था है जिसमें एक अध्यक्ष सहित 7 सदस्य होते हैं।
यह भारतीय
संविधान द्वारा दिये गए मानवाधिकारों जैसे - जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता का
अधिकार और समानता का अधिकार आदि की रक्षा करता है और उनके प्रहरी के रूप में कार्य
करता है।
मानवाधिकार का क्या अर्थ है
➽ सरल शब्दों में
कहें तो मानवाधिकारों का आशय ऐसे अधिकारों से है जो जाति,
लिंग,
राष्ट्रीयता,
भाषा,
धर्म या किसी
अन्य आधार पर भेदभाव किये बिना सभी को प्राप्त होते हैं।
➽ मानवाधिकारों में मुख्यतः जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा काम एवं शिक्षा का अधिकार, आदि शामिल हैं।
➽ मानवाधिकारों के
संबंध में नेल्सन मंडेला ने कहा था, ‘लोगों को उनके मानवाधिकारों से वंचित करना
उनकी मानवता को चुनौती देना है।’