डायरी के पन्ने - ऐनी फ्रैंक लेखिका परिचय | Anni Frank short Biography in Hindi

Admin
0

 डायरी के पन्ने - ऐनी फ्रैंक लेखिका परिचय

डायरी के पन्ने - ऐनी फ्रैंक लेखिका परिचय | Anni Frank short Biography in Hindi


 

डायरी के पन्ने - ऐनी फ्रैंक लेखिका परिचय

  • एनी फ्रैंक का जन्म फ्रैंककर्ट शहर, जर्मनी में 12 जून, 1929 को हुआ था। वह एक डायरी लेखिका और साधारण लेख-निबंध के लिए प्रसिद्ध थी। वह मात्र 15 साल की आयु में मृत्यु की प्राप्त हुई। यह बहुत से नाटकों तथा चलचित्रों का आधार तथा प्रेरणा स्रोत बनी। इनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा नीदरलैंड के ऐम्मटडैम और उसके आस-पास बिताया। उनकी मृत्यु के बाद जब उनकी डायरी छपी तो वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुई।

 

डायरी के पन्ने पाठ का परिचय - 

  • इस पाठ में ऐनी फ्रैंक ने द्वितीय विश्व युद्ध (1939-1945) के दौरान, नाजियों के यहूदियो पर किए गए अत्याचारों और जनसंहार का एक अहम् दस्तावेज प्रस्तुत किया है। एनी फ्रैंक के माता, पिता और बड़ी बहन के साथ एक अन्य यहूदी परिवार के दो वर्ष और एक महीना तक छिपे रहने, फिर शिविरों में भेज दिए जाने तथा महायुद्ध का वर्णन जुल्म त्रासदी का जीवंत मर्मस्पर्शी वर्णन है। पूरे वर्णन को एक के माध्यम से अपनी गुड़िया किट्टी को संबोधित करके लिखा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top